कजहेड़ी की महिला कमेटी के नाम पर करोड़ों लेकर फरार, 700 से अधिक लोगों ने दी एसएसपी को शिकायत
राजवंती ने करोड़ों की ठगी के आरोपों से भागकर गांव में हड़कंप मचाया
By: Khushi Aggarwal
On
चंडीगढ़ के गांव कजहेड़ी में कमेटी चलाने वाली महिला राजवंती की गुमशुदगी ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है, जहां 700 से अधिक लोगों ने उसे ठगी का आरोपी बनाया है।
विनोद राणा, चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़ : गांव कजहेड़ी की एक महिला, राजवंती, जो बीते 20 साल से कमेटी चलाने का काम करती थी, अचानक से गायब हो गई है। लोगों का आरोप है कि उसने गांव और आसपास के सेक्टरों के सैकड़ों लोगों से करोड़ों की रकम जमा की थी और अब फरार हो चुकी है। एक हफ्ते से लापता महिला के खिलाफ 700 से ज्यादा लोगों ने चंडीगढ़ के एसएसपी को लिखित शिकायत दी है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह मुद्दा आम आदमी पार्टी के नेता शकील मोहम्मद द्वारा उठाया गया है। वहीं पुलिस स्टेशन 36 द्वारा मामले में फरार महिला की तलाश शुरू कर दी गई है और जो उसके पास मोबाइल नंबर है उन्हें भी पुलिस ने सर्विलेंस पर लगा दिया है।
राजवंती का नाम गांव कजहेड़ी और आसपास के इलाकों में काफी जाना जाता था। उसके पास लोग अपनी मेहनत की कमाई से 1 लाख से 10 लाख तक की कमेटी डालते थे। अचानक उसके लापता होने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। इस मामले को आम आदमी पार्टी के नेता शकील मोहम्मद ने उठाया है और उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
700 से अधिक लोग बने ठगी के शिकार
शिकायत में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं, उनमें प्रमुख रूप से विकास कुमार, वंदना ठाकुर, नरेंद्र कौर, रणवीर और आशु शामिल हैं। विकास कुमार को 4 लाख रुपए, वंदना ठाकुर को 60 लाख रुपए, नरेंद्र कौर को 5 लाख रुपए, रणवीर को 14 लाख रुपए और आशु को 1 लाख रुपए की राशि राजवंती से लेनी है। इनके अलावा 700 से ज्यादा अन्य लोगों का भी कहना है कि उन्होंने अपनी जमापूंजी राजवंती के कमेटी में लगाई थी, जो अब ठगी का शिकार हो गए हैं।
ब्याज का लालच देकर लोगों को फंसाया
शकील मोहम्मद के अनुसार, राजवंती करीब दो दशक से कमेटी का काम कर रही थी, जिसके चलते उसने लोगों का भरोसा जीत रखा था। वह कमेटी में पैसा जमा करने वाले लोगों को ब्याज का लालच देकर उनकी रकम अपने पास रख लेती थी। अगर किसी की कमेटी का समय पूरा हो जाता था, तो वह व्यक्ति जब अपनी रकम लेने जाता, तो राजवंती उसे ब्याज का लालच देकर कमेटी वापस ले लेती थी। धीरे-धीरे लोगों की बड़ी रकम उसके पास जमा होती गई और अब वह फरार हो चुकी है।
फरार होने से पहले बेचा मकान, फोन भी किया बंद
स्थानीय लोगों के अनुसार, राजवंती एक हफ्ते से नदारद है। जब लोगों ने पता करने की कोशिश की, तो मालूम हुआ कि वह अपना मकान पहले ही बेच चुकी है। मकान उसके पड़ोसियों ने ही खरीदा है। जब लोगों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन बंद मिला। उसके परिवार से संपर्क करने की भी कोशिश की गई, लेकिन वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
पुलिस ने शुरू की तलाश, मोबाइल सर्विलांस पर लगाया
चंडीगढ़ पुलिस ने राजवंती की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने उसके मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया है ताकि उसके ठिकाने का पता लगाया जा सके। एसएसपी को दी गई शिकायत में सैकड़ों लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि उन्हें उनकी रकम वापस मिल सके। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही राजवंती का पता लगाकर इस ठगी का पर्दाफाश करेंगे।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, जल्द कार्रवाई की मांग
राजवंती के लापता होने और लोगों की रकम डूबने से इलाके में गुस्सा फैल गया है। शिकायत दर्ज कराने वालों में से कई ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी की सारी बचत राजवंती की कमेटी में लगाई थी और अब वे सड़क पर आ गए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता शकील मोहम्मद ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है और एसएसपी से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है।
सैकड़ों लोगों की मेहनत की कमाई दांव पर
इस ठगी से सैकड़ों लोग आर्थिक रूप से तबाह हो चुके हैं। कई लोगों का कहना है कि उन्होंने बच्चों की पढ़ाई, शादी और अन्य जरूरी खर्चों के लिए यह रकम कमेटी में लगाई थी, जो अब ठगी का शिकार हो गई। पुलिस की कार्रवाई से ही अब इन लोगों को अपनी मेहनत की कमाई वापस मिलने की उम्मीद है।
Edited By: Khushi Aggarwal