मलोया निवासी महिला के साथ 9.51 लाख की ठगी, खुद को दूरसंचार और कानून अधिकारी बताकर फंसाया

अज्ञात ठग ने खुद को दूरसंचार और कानून प्रवर्तन अधिकारी बताकर दी गिरफ्तारी की धमकी

मलोया निवासी महिला के साथ 9.51 लाख की ठगी, खुद को दूरसंचार और कानून अधिकारी बताकर फंसाया

चंडीगढ़ की मालोया निवासी महिला से 9,51,347 रुपये की ठगी का मामला दर्ज, ठग ने मनी लॉन्ड्रिंग और मानव तस्करी के झूठे आरोप लगाकर महिला से धनराशि हस्तांतरित करवाई।

चंडीगढ़ दिनभर 
चंडीगढ़: मलोया की एक महिला के साथ 9,51,347 रुपये की साइबर ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। साइबर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ महिला की शिकायत पर धारा 308(7), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) और 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला का आरोप है कि 5 और 6 अगस्त के बीच एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे धोखाधड़ी की।
 
अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बताया दूरसंचार और कानून प्रवर्तन अधिकारी
 
महिला ने शिकायत में बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने खुद को दूरसंचार और कानून प्रवर्तन अधिकारी के रूप में पेश किया। उसने महिला पर मनी लॉन्ड्रिंग और मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराधों में शामिल होने का आरोप लगाया। इसके साथ ही, उसे गिरफ्तार करने की धमकी देकर मानसिक दबाव बनाया। अज्ञात ठगों ने महिला को इस तरह डराया कि वह घबराहट में आकर 9,51,347 रुपये उनके बताए बैंक खातों में ट्रांसफर कर बैठी।
 
गिरफ्तारी की धमकी से घबराई महिला ने की धनराशि हस्तांतरित
 
अज्ञात ठगों ने महिला को बार-बार यह कहकर डराया कि यदि वह तुरंत धनराशि ट्रांसफर नहीं करती, तो उसे मनी लॉन्ड्रिंग और मानव तस्करी के झूठे मामलों में फंसा दिया जाएगा और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। महिला के मुताबिक, उस पर इतना मानसिक दबाव डाला गया कि उसने अपनी बचत और अन्य स्रोतों से 9,51,347 रुपये ट्रांसफर कर दिए।
 
साइबर पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
 
महिला की शिकायत पर साइबर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि ठगी के पीछे कौन लोग शामिल हैं और किस प्रकार से महिला को निशाना बनाया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि ठगों ने महिला को दूरसंचार और कानून प्रवर्तन अधिकारी के रूप में धोखा देकर फंसाया।
 
साइबर अपराधों में बढ़ोतरी, पुलिस की चेतावनी
 
इस मामले को देखते हुए साइबर पुलिस ने आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है। पुलिस ने चेताया कि ठगों द्वारा खुद को सरकारी अधिकारी, दूरसंचार अधिकारी, या कानून प्रवर्तन अधिकारी बताकर लोगों को डराने और उनसे धन की ठगी करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश पर बिना जांचे विश्वास न करें और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें।
 
 
Edited By: Khushi Aggarwal

Latest News

मोहाली पुलिस ने 48 घंटों में कार छीनने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार मोहाली पुलिस ने 48 घंटों में कार छीनने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
चंडीगढ़ में दशहरा देखने जा रहे है तो ये खबर जरूर पड़ लें
मोबाइल छीन फरार हुए तीन युवक
चंडीगढ़ में 9 महीने में 341 अपराध: 2 करोड़ की चोरी, नशे के कारण अपराधों में वृद्धि
पंचकूला में 15 अक्टूबर को हरियाणा विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह
मंथली से लेकर मर्डर तक की कहानी
पंचकूला के युवक से साइबर ठगी: मुंबई CBI अधिकारी बनकर 10 लाख रुपए की ठगी, मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर किया शिकार
विदेश भेजने के नाम पर 25.35 लाख की धोखाधड़ी
रेस्टोरेंट और पब में साझेदारी के नाम पर 75 लाख की धोखाधड़ी, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मौली जागरण में सड़क हादसा: 11 महीने की बच्ची की मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज
सेक्टर 28 के घर में आधी रात को मोबाइल चोरी
चंडीगढ़ पुलिस ने अवैध इमिग्रेशन ऑफिस चला रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जमानत पर छोड़ा गया