पार्षद जी क्या हमने आपको इसी लिए जिताया था !
गोविंदपुरा की जर्जर सड़कों पर फूटा जनता का गुस्सा
गोविंदपुरा की जर्जर सड़कों पर फूटा जनता का गुस्सा, स्थानीय निवासियों ने गड्ढों में पौधे लगाकर प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर सुधार कार्य नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
मनीमाजरा (हिमांशु शर्मा): मनीमाजरा के वार्ड नंबर 6 स्थित गोविंदपुरा की सड़कों की बदहाली ने एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही और जनता के प्रति उदासीनता को उजागर कर दिया है। बारिश ने सड़कों की हालत और भी खराब कर दी है, जिससे लोगों का धैर्य जवाब दे चुका है। गड्ढों से भरी इन सड़कों पर पानी और कीचड़ भर जाने से आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ऐसे में नाराज नागरिकों ने एक अनोखे तरीके से विरोध जताते हुए गड्ढों में पौधे लगाकर प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि गोविंदपुरा की सड़कों की हालत पिछले 7 साल से बेहद खराब है। इस दौरान कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और प्रशासन को बार-बार सूचित करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। समाजसेवक रामेश्वर गिरी और शाम सिंह ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सड़कों के गड्ढों में पौधे लगाए ताकि प्रशासन का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित हो।
प्रशासनिक ढिलाई और जनता का धैर्य समाप्त
समाजसेवक रामेश्वर गिरी ने कहा “प्रशासन की लापरवाही अब असहनीय हो गई है। इतने सालों से सड़कों की दुर्दशा को नजरअंदाज किया जा रहा है और अब हम अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कड़े कदम उठाने पर मजबूर हैं। चेतावनी देते कहा “अगर हमारी बात नहीं सुनी गई और जल्द सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ तो हम मजबूर होकर बड़ा आंदोलन पर उतरेगी गोविंदपुरा की जनता |
गड्ढों के कारण कई बार दुर्घटनाएं होती हैं: कुलवीर सैनी
स्थानीय दुकानदार और निवासी कुलवीर सैनी ने बताया “मैं मनीमाजरा में रहता हूं और इन सड़कों से रोज गुजरता हूं। गड्ढों के कारण कई बार दुर्घटनाएं होती हैं। अगर सड़कों को ठीक कर दिया जाए, तो इन दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।”
जल्द कार्रवाई नहीं की तो हम सड़कों पर उतर आएंगे
स्थानीय निवासी हिरा ने कहा, “हम अब प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो हम सड़कों पर उतर आएंगे।”
निगम अधिकारी का कहना जल्द होगी खस्ताहाल सड़के दुरुस्त
नगर निगम के अधिकारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि गोविंदपुरा की सड़कों के लिए अभी तक टेंडर जारी नहीं किया गया है, लेकिन प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
7 साल से खराब सड़कों पर जनता का गुस्सा
पूर्व भाजपा पार्षद जगतार सिंह जग्गा के कार्यकाल में 7 साल पहले इस सड़क का निर्माण हुआ था, लेकिन उसके बाद से कोई मरम्मत का कार्य नहीं किया गया।
पूर्व मेयर और एरिया पार्षद सरबजीत कौर का आश्वासन
इस मामले पर पूर्व मेयर और वार्ड 6 की पार्षद सरबजीत कौर ने कहा, “बरसात के कारण सड़क का काम अटक गया है, लेकिन जैसे ही मौसम सुधरेगा, सड़क को दुरुस्त किया जाएगा।”