रिश्वत मामले में पकड़े गए डॉ. रवि विमल के फ्लैट से 1 करोड़ 2 लाख रुपये बरामद, 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

करनाल में रिश्वत लेते पकड़े गए आयुष्मान भारत योजना के डिप्टी सीईओ डॉ. रवि विमल के फ्लैट से मिली भारी राशि

रिश्वत मामले में पकड़े गए डॉ. रवि विमल के फ्लैट से 1 करोड़ 2 लाख रुपये बरामद, 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

करनाल में रिश्वत मामले में पकड़े गए डॉ. रवि विमल के पंचकूला स्थित फ्लैट से 1 करोड़ 2 लाख रुपये की राशि बरामद, मामले की गहन जांच जारी।

चंडीगढ़,(कपिल नागपाल ): हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की करनाल टीम द्वारा 26 सितंबर को रिश्वत के मामले में पकड़े गए आरोपी डॉ. रवि विमल को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले की जांच के दौरान एसीबी ने डॉ. रवि विमल के पंचकूला स्थित अमरावती फ्लैट से 1 करोड़ 2 लाख रुपये की राशि बरामद की है। इस रकम के स्रोत और अन्य संलिप्त लोगों की जांच की जा रही है।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, एसीबी की करनाल टीम ने आरोपी की निशानदेही पर उसके फ्लैट की तलाशी ली, जिसमें यह भारी रकम मिली। अब जांच का फोकस इस पर है कि यह धन कहां से आया और इसमें और कौन लोग शामिल हैं। एसीबी अलग-अलग पहलुओं से मामले की गहनता से जांच कर रही है।

गौरतलब है कि डॉ. रवि विमल पंचकूला में आयुष्मान भारत योजना के डिप्टी सीईओ के पद पर कार्यरत थे। करनाल के एक निजी अस्पताल के संचालक ने एसीबी को शिकायत दी थी कि डॉ. विमल ने उसके अस्पताल का निलंबन रद्द करने के बदले में 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 5 लाख रुपये देने की सहमति बनी थी। एसीबी की करनाल टीम ने डॉ. विमल को 5 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मामले की जांच जारी है, और इसमें जुड़े सभी तथ्यों और व्यक्तियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Khushi Aggarwal

Latest News

मोहाली पुलिस ने 48 घंटों में कार छीनने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार मोहाली पुलिस ने 48 घंटों में कार छीनने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
चंडीगढ़ में दशहरा देखने जा रहे है तो ये खबर जरूर पड़ लें
मोबाइल छीन फरार हुए तीन युवक
चंडीगढ़ में 9 महीने में 341 अपराध: 2 करोड़ की चोरी, नशे के कारण अपराधों में वृद्धि
पंचकूला में 15 अक्टूबर को हरियाणा विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह
मंथली से लेकर मर्डर तक की कहानी
पंचकूला के युवक से साइबर ठगी: मुंबई CBI अधिकारी बनकर 10 लाख रुपए की ठगी, मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर किया शिकार
विदेश भेजने के नाम पर 25.35 लाख की धोखाधड़ी
रेस्टोरेंट और पब में साझेदारी के नाम पर 75 लाख की धोखाधड़ी, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मौली जागरण में सड़क हादसा: 11 महीने की बच्ची की मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज
सेक्टर 28 के घर में आधी रात को मोबाइल चोरी
चंडीगढ़ पुलिस ने अवैध इमिग्रेशन ऑफिस चला रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जमानत पर छोड़ा गया