पंचकूला के सेक्टर 16 पेट्रोल पंप पर दो गुटों में मारपीट, महिलाएं भी शामिल

पंचकूला के सेक्टर 16 पेट्रोल पंप पर दो गुटों में मारपीट, महिलाएं भी शामिल

पंचकूला(कपिल नागपाल): सेक्टर 16 स्थित पेट्रोल पंप पर उस समय हंगामा हो गया जब तेल भरवाने आए दो गुटों के बीच झगड़ा शुरू हो गया, जिसमें लड़कियां भी शामिल हो गईं। पेट्रोल पंप पर पहुंचे एक पति-पत्नी के साथ एक अन्य युवक और युवती ने मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया और महिलाएं भी एक-दूसरे के बाल खींचते हुए आपस में भिड़ गईं। पेट्रोल पंप के प्रबंधकों ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया।

जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक दूसरा पक्ष एक्टिवा लेकर फरार हो चुका था। हंगामा इतना बढ़ गया था कि वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर 16 के चौकी इंचार्ज मानसिंह और सेक्टर 14 के एसएचओ भी मौके पर पहुंचे।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों गुट पेट्रोल भरवाने आए थे, जब एक पक्ष ने दूसरे पर मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाने का आरोप लगाया। इसी बात को लेकर दोनों गुटों के बीच बहस शुरू हो गई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। महिलाओं ने भी एक-दूसरे पर हमला किया, जिसमें एक महिला ने दावा किया कि वह गर्भवती थी और दूसरी युवती ने उसके पेट पर लात मारी।

गर्भवती महिला ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के युवक-युवती नशे की हालत में थे।

सेक्टर 16 के चौकी इंचार्ज मानसिंह ने बताया कि एक पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज कर ली गई है और दोनों पक्षों को शाम को थाने बुलाया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Rahul Tiwari

Latest News

मोहाली पुलिस ने 48 घंटों में कार छीनने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार मोहाली पुलिस ने 48 घंटों में कार छीनने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
चंडीगढ़ में दशहरा देखने जा रहे है तो ये खबर जरूर पड़ लें
मोबाइल छीन फरार हुए तीन युवक
चंडीगढ़ में 9 महीने में 341 अपराध: 2 करोड़ की चोरी, नशे के कारण अपराधों में वृद्धि
पंचकूला में 15 अक्टूबर को हरियाणा विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह
मंथली से लेकर मर्डर तक की कहानी
पंचकूला के युवक से साइबर ठगी: मुंबई CBI अधिकारी बनकर 10 लाख रुपए की ठगी, मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर किया शिकार
विदेश भेजने के नाम पर 25.35 लाख की धोखाधड़ी
रेस्टोरेंट और पब में साझेदारी के नाम पर 75 लाख की धोखाधड़ी, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मौली जागरण में सड़क हादसा: 11 महीने की बच्ची की मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज
सेक्टर 28 के घर में आधी रात को मोबाइल चोरी
चंडीगढ़ पुलिस ने अवैध इमिग्रेशन ऑफिस चला रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जमानत पर छोड़ा गया