दिल्ली में 24 घंटे में 3 जगह फायरिंग, गैंगस्टरों का बढ़ता आतंक

राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 3 जगहों पर फायरिंग, गैंगवार में गैंगस्टरों ने फैलाई दहशत, पुलिस के हाथ-पांव फूले

दिल्ली में 24 घंटे में 3 जगह फायरिंग, गैंगस्टरों का बढ़ता आतंक

दिल्ली में गैंगस्टरों के हौसले बुलंद, 24 घंटे में तीन अलग-अलग इलाकों में फायरिंग कर मांगी करोड़ों की रंगदारी। अमेरिका और जेल में बैठे गैंगस्टरों का हो रहा ऑपरेशन।

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली मानों गैंगस्टरों का अखाड़ा बनती जा रही है। पिछले 24 घंटों में राजधानी के तीन अलग-अलग इलाकों में फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं। यह सारी घटनाएं एक्सटॉर्शन के लिए अंजाम दी गई हैं। ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से साउथ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और आउटर दिल्ली के लोग दहशत में हैं। पुलिस की चिंता भी बढ़ गई है, क्योंकि इनमें से अधिकतर गैंगस्टर या तो जेल में बंद हैं या फिर विदेशों में रहकर गैंग चला रहे हैं।

पहली घटना साउथ दिल्ली के मालवीय नगर की है। यहां लारेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग ने एक होटल पर हमला किया और ताबड़तोड़ फायरिंग करवाई। इस घटना के बाद होटल मालिक से करोड़ों की रंगदारी मांगी गई। होटल पर गोलियों के निशान और धमकी भरी चिट्ठी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

दूसरी घटना वेस्ट दिल्ली के एक कार शोरूम की है, जहां अमेरिका में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने अपने शूटरों के जरिए 20 से ज्यादा गोलियां चलवाईं। यहां भी हिमांशु भाऊ के नाम की पर्ची छोड़ी गई, जिसमें करोड़ों की रंगदारी मांगी गई। हिमांशु भाऊ ने यह धमकी देते हुए लिखा कि रंगदारी नहीं दी तो अंजाम बुरा होगा।

तीसरी घटना आउटर दिल्ली के नागलोई इलाके की है, जहां एक दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। मौके से एक पर्ची मिली, जिसमें कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर का नाम लिखा हुआ था। दीपक बॉक्सर तिहाड़ जेल में बंद है, लेकिन जेल से ही अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है।

इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नाम आ रहा है, जो तेजी से लॉरेंस बिश्नोई से भी बड़ा गैंगस्टर बनने की राह पर है। कम उम्र का यह गैंगस्टर दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और राजस्थान बॉर्डर तक अपने गिरोह को फैला चुका है। हिमांशु का एक करीबी एलाइंस है नीरज फरीदपुरिया, जो इस समय अमेरिका में है। नीरज फरीदपुरिया हरियाणा के पलवल इलाके को ऑपरेट करता है।

इन फायरिंग घटनाओं से दिल्ली में डर का माहौल बन गया है और पुलिस भी इन गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह सतर्क हो गई है। पुलिस की ओर से इन सभी घटनाओं की गहन जांच की जा रही है और गैंगस्टरों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। हालांकि, बढ़ते गैंगवार और ताबड़तोड़ फायरिंग से दिल्ली के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Edited By: Khushi Aggarwal

Latest News

मोहाली पुलिस ने 48 घंटों में कार छीनने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार मोहाली पुलिस ने 48 घंटों में कार छीनने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
चंडीगढ़ में दशहरा देखने जा रहे है तो ये खबर जरूर पड़ लें
मोबाइल छीन फरार हुए तीन युवक
चंडीगढ़ में 9 महीने में 341 अपराध: 2 करोड़ की चोरी, नशे के कारण अपराधों में वृद्धि
पंचकूला में 15 अक्टूबर को हरियाणा विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह
मंथली से लेकर मर्डर तक की कहानी
पंचकूला के युवक से साइबर ठगी: मुंबई CBI अधिकारी बनकर 10 लाख रुपए की ठगी, मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर किया शिकार
विदेश भेजने के नाम पर 25.35 लाख की धोखाधड़ी
रेस्टोरेंट और पब में साझेदारी के नाम पर 75 लाख की धोखाधड़ी, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मौली जागरण में सड़क हादसा: 11 महीने की बच्ची की मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज
सेक्टर 28 के घर में आधी रात को मोबाइल चोरी
चंडीगढ़ पुलिस ने अवैध इमिग्रेशन ऑफिस चला रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जमानत पर छोड़ा गया