प्रयागराज: 5 साल पुरानी दुश्मनी का लिया बदला, पहले की दोस्ती फिर गर्दन पर चाकू से किया वार
नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार: नैनी कोतवाली के शिव नगर मोहल्ले में रविवार को अंतिम संस्कार से लौट रहे युवक के गले पर चाक़ू से वार करने वाले हमलावरों का घटना को अंजाम देने का कारण सोमवार को स्पष्ट हो गया। घायल शिवम ने पुलिस को बयान में बताया है कि पांच साल पहले जमीन को लेकर हुए विवाद का बदला लेने के लिए मेरी गर्दन पर पीछे से वार किया गया था। जिस मामले में पुलिस ने मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बाकी अन्य की तलाश की जा रही है।
घायल शिवम शर्मा के भाई शुभम शर्मा ने टेलीफोन से बताया कि मेरे पिता स्वर्गीय रज्जन शर्मा की मौत के बाद एक पुश्तैनी जमीन को बेचा गया था। जिस जमीन से मिलने वाली रकम में रंगदारी मांगने के लिए तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं कुछ दिनों बाद कुछ लोगों ने विवाद को सुलझाते हुए समझौता करा दिया था। इसके बाद शुभम त्रिपाठी और शिवम शर्मा में दोस्ती हो गई। शुभम शिवम के साथ रहते हुए उसका करीबी बनने लगा।
वहीं, पड़ोस के रहने वाले रिंकू सिंह चौहान के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शुभम और अतुल शिवम को साथ लेकर अपनी बाईक से चले गये। वहां लौटते वक्त शुभम की बाईक पर शिवम पीछे बैठा था। अतुल अपनी बाईक चला रहा था। कुछ दूर चलने के बाद नई बस्ती के पास शुभम ने गुटखा खाने के लिए गाड़ी रोक दिया। गुटखा लेने के बाद शिवम बाईक चलाने के लिए बैठा तभी शुभम ने चाकू निकालकर शिवम के गर्दन को रेत दिया। जिसके बाद वह लहूलुहान होकर गिर पढ़ा और शुभम व अतुल उसे छोड़कर मौके से भाग निकले।
घटना के बाद कुछ लोगों ने देखा तो उसके घरवालो को खबर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची मां सरिता शर्मा ने लोगों की मदद से बेटे को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती करा दिया। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे प्रभारी एसीपी रवी कुमार गुप्ता ने पहुंचकर शिवम का बयान लिया। वहीं मां की तहरीर पर शुभम त्रिपाठी, अतुल मिश्रा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने अतुल को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। मामले में अन्य की तलाश की जा रही है।
घटना के बारे में प्रभारी एसीपी रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि किसी विवाद को लेकर शिवम पर अतुल और शुभम ने चाकू से हमला कर दिया।घायल को इलाज के लिए एसआरएन भेजा गया है। आरोपी अतुल को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- पूर्वजों की आत्मा की मुक्ति और शांति का पखवारा है पितृपक्ष