विधानसभा चुनाव की जंग में चंद्र मोहन टीम को बड़ी सफलता
बीजेपी से पार्षद परमजीत कौर सैनी समर्थकों सहित कांग्रेस में हुई शामिल
पार्षद परमजीत कौर सैनी कांग्रेस में शामिल, पंचकूला नगर निगम में कांग्रेस को बहुमत मिला, बीजेपी अल्पमत में आई।
पार्षद परमजीत कौर सैनी ने कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र मोहन के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। चंद्र मोहन ने उनका स्वागत करते हुए कांग्रेस में उन्हें पूरा मान-सम्मान देने का आश्वासन दिया।
बीजेपी को यह झटका उस वक्त लगा जब पंचकूला में विधानसभा चुनाव सिर पर है। चंद्र मोहन की रणनीति के तहत नगर निगम में यह बड़ी सफलता मिली, जिससे कांग्रेस में भारी जोश और उत्साह का माहौल है। चंद्र मोहन के नेतृत्व में कांग्रेस की ओर से यह लगातार तीसरी बड़ी जीत है। इससे पहले बीजेपी के पार्षद सुनीत सिंगला और आजाद पार्षद ओमवती पूनिया भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।
इस नई राजनीतिक समीकरण के बाद नगर निगम में कांग्रेस के पार्षदों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है, जबकि बीजेपी के पार्षद घटकर 8 रह गए हैं। इससे नगर निगम में कांग्रेस बहुमत में आ गई है। पंचकूला नगर निगम में कुल 20 पार्षद हैं, जिसमें कांग्रेस के अब 10 पार्षद हो गए हैं, जो आगामी सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित कर रहे हैं। बीजेपी का यह गिरता हुआ किला चंद्र मोहन की कुशल रणनीति का परिणाम है, जो अब विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को चुनौती दे रही है। विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस खेमा और अधिक धमाकों की तैयारी में है।