बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए घर-घर जाकर कराया गया मतदान
फार्म-12डी के तहत 147 मतदाताओं ने किया आवेदन
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु के 113 बुजुर्गों और 40% से अधिक दिव्यांगता वाले 34 दिव्यांगों का घर-घर जाकर मतदान किया गया, जिसमें कुल 147 मतदाताओं ने भाग लिया।
पंचकूला: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जिला पंचकूला में फार्म-12डी भरने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों का मतदान घर-घर जाकर कराया गया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यश गर्ग ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत जिला के 85 वर्ष से अधिक आयु के 113 बुजुर्ग और 40% से अधिक दिव्यांगता वाले 34 दिव्यांगों ने आवेदन किया था, जिनमें कुल 147 मतदाताओं का घर-घर जाकर मतदान संपन्न हुआ।
कालका विधानसभा में 51 मतदाताओं ने फार्म-12डी भरा, जिनमें 26 दिव्यांग और 25 बुजुर्ग शामिल हैं। एसडीएम और रिटर्निंग अधिकारी कालका, राजेश पुनिया के नेतृत्व में चार टीमों ने घर-घर जाकर इन मतदाताओं से मतदान कराया। पंचकूला विधानसभा में 96 मतदाताओं ने आवेदन किया था, जिनमें 88 बुजुर्ग और 8 दिव्यांग शामिल थे। एसडीएम और रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला, गौरव चौहान ने तीन टीमों का गठन किया, जिन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से मतदान कराया। डॉ. यश गर्ग ने बताया कि 28 सितंबर को भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी, जिसमें तीन टीमों द्वारा विभिन्न सेक्टरों और गांवों में जाकर मतदान करवाया जाएगा।