मंडी बाईपास पर शुरू हुआ ट्रैफिक, शहर को मिलेगी जाम से राहत

कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत मंडी बाईपास से यातायात शुरू, जल्द होगा विधिवत उद्घाटन

मंडी बाईपास पर शुरू हुआ ट्रैफिक, शहर को मिलेगी जाम से राहत

 मंडी में 8 किमी लंबे बाईपास पर ट्रैफिक शुरू, 4 टनल और 10 पुल के निर्माण से सैलानियों को बेहतर सड़क सुविधा और समय की बचत होगी।

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में लंबे इंतजार के बाद सोमवार से कीरतपुर-मनाली फोरलेन के मंडी बाईपास पर ट्रैफिक शुरू कर दिया गया है। हालांकि, फिलहाल इसे ट्रायल बेसिस पर शुरू किया गया है, लेकिन ट्रायल के सफल होते ही इसे पूरी तरह से यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इस अवसर पर मंडी के डीसी अपूर्व देवगन और एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी भी मौजूद रहे।

डीसी अपूर्व देवगन ने जानकारी दी कि 8 किलोमीटर लंबे इस मंडी बाईपास प्रोजेक्ट में 4 टनलें और 10 पुल (3 बड़े और 7 छोटे) बनाए गए हैं। इस बाईपास के बन जाने से कुल्लू-मनाली आने-जाने वाले पर्यटकों को बेहतरीन सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा और मंडी शहर में ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा। इसके साथ ही, यात्रा का समय भी आधे घंटे तक कम हो जाएगा।

स्थानीय लोगों ने मंडी बाईपास के खुलने पर खुशी जाहिर की है। स्थानीय निवासी ज्योध सिंह, रूप सिंह और अजय कुमार ने कहा कि इस बाईपास के शुरू हो जाने से रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे और मंडी शहर को भारी ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहले ही कीरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के कीरतपुर से पुंघ तक के हिस्से का उद्घाटन किया जा चुका है, जबकि मंडी बाईपास का निर्माण पूरा हो जाने के बाद अब इसे भी वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया है।

मंडी बाईपास के खुलने से जहां कुल्लू-मनाली जाने वाले पर्यटकों को मंडी शहर में प्रवेश किए बिना सीधा सफर का लाभ मिलेगा, वहीं मंडी शहर के कुछ कारोबारियों को सैलानियों के कम आने से नुकसान हो सकता है। हालांकि, फोरलेन के कारण यातायात सुगम होगा और हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस बाईपास के निर्माण से शहरवासियों और सैलानियों, दोनों को ही लाभ होगा।

Edited By: Khushi Aggarwal

Latest News

मोहाली पुलिस ने 48 घंटों में कार छीनने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार मोहाली पुलिस ने 48 घंटों में कार छीनने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
चंडीगढ़ में दशहरा देखने जा रहे है तो ये खबर जरूर पड़ लें
मोबाइल छीन फरार हुए तीन युवक
चंडीगढ़ में 9 महीने में 341 अपराध: 2 करोड़ की चोरी, नशे के कारण अपराधों में वृद्धि
पंचकूला में 15 अक्टूबर को हरियाणा विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह
मंथली से लेकर मर्डर तक की कहानी
पंचकूला के युवक से साइबर ठगी: मुंबई CBI अधिकारी बनकर 10 लाख रुपए की ठगी, मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर किया शिकार
विदेश भेजने के नाम पर 25.35 लाख की धोखाधड़ी
रेस्टोरेंट और पब में साझेदारी के नाम पर 75 लाख की धोखाधड़ी, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मौली जागरण में सड़क हादसा: 11 महीने की बच्ची की मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज
सेक्टर 28 के घर में आधी रात को मोबाइल चोरी
चंडीगढ़ पुलिस ने अवैध इमिग्रेशन ऑफिस चला रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जमानत पर छोड़ा गया