विधवा महिला ने मारपीट और कपड़े फाड़ने के लगाए आरोप, पुलिस को दी शिकायत
दयालपुरा में महिला ने लगाया मारपीट का आरोप, कार्रवाई में देरी से आक्रोशित
वार्ड नंबर 25 और 26 के दयालपुरा गांव में एक विधवा महिला ने स्थानीय युवक पर मारपीट और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया, जबकि पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया गया है।
सुखविंदर सिंह सुंडरा
जीरकपुर 27,सितम्बर: वार्ड नंबर 25 व 26 के अधीन पड़ते गांव दयालपुरा में एक विधवा महिला द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति पर उसके साथ मारपीट करने और उसके कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत महिला द्वारा पुलिस को दी गई है लेकिन महिला द्वारा यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए विधवा महिला ने बताया कि वह बीते 23 सितंबर दिन सोमवार को करीब सवा 12 बजे अपने खेतों में मोटर बंद करने के लिए गई थी। उस दौरान गांव का ही एक युवक बलजीत सिंह वहां आ गया और उसके साथ बहस करने लग पड़ा। जिसके बाद युवक ने उसके साथ हाथोपाई शुरू कर दी और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। शिकायकर्ता महिला ने यह भी आरोप लगाया के युवक ने उसके कपड़े फाड़ भी फाड़ दिए थे। जिसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। जिसकी शिकायत उसी दिन उसने जीरकपुर पुलिस को दे दी थी और ढकोली स्थिति अपना मेडिकल भी करवा दिया था। महिला ने आरोप लगाया के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते उसकी शिकायत पर हमलावर के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की है। थाने के बाहर प्रदर्शन कर रही महिला ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।
शिकायतकर्ता महिला हमारे परिवार में से ही है। वह जो भी इलजाम लगा रही है वह बेबुनियाद व झूठे हैं। मैंने अपने खेत में धनियां बिजना था, लेकिन महिला ने अपना खेत का सारा पानी उसके खेत में भर दिया था। जिसे लेकर उनकी बहस जरूर हुई है। जिसके कुछ देर बाद वह महिला अपनी बेटी को साथ लेकर आई और मेरे ऊपर हमला कर दिया। जिसकी सीसीटीवी मैंने पुलिस को दे दी है। जिसके बाद जब मैं घर पहुंचा तो महिला अपने बेटे को साथ लेकर अ गई और हमारे घर के गेट पर गंडासियो से हमला किया। जो सब आसपास के लोगों ने देखा और वह उसकी गवाही भी देने को तैयार हैं। झगड़े की सीसीटीवी मैंने पुलिस को दे दी है, जिस में सब साफ साफ दिखाई दे रहा है।
मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट व जांच पड़ताल के बाद ही बनती कार्रवाई की जाएगी।
जसकंवल सिंह सेखों, एसएचओ जीरकपुर।