लखनऊः गणेशोत्सव पर लगेगा डाइवर्जन, चार दिन बदला रहेगा यातायात व्यवस्था
लखनऊ, अमृत विचार: 10 दिवसीय गणेशोत्सव में प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इस दौरान जुलूस भी निकाले जाते हैं। इसे देखते हुए 13 से 17 सितंबर तक 10 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। हनुमान सेतु होते हुए नदवा बंधा तिराहे से नदवा बंधा रोड झूलेलाल पार्क की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि इस दौरान प्रतिबंधित मार्ग पर भी एंबुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन को जाने की अनुमति होगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर सूचना देनी होगी।
रोडवेज बस के लिए विशेष प्रबंध
-अयोध्या की तरफ से कैसरबाग जाने वाली रोडवेज बसों को कमता तिराहा से गोमतीनगर की तरफ मोड़ दिया जाएगा। जहां से वह समतामूलक चौराहा, गांधी सेतु (1090) चौराहा, पीएनटी बालू अड्डा, संकल्प वाटिका तिराहा, चिरैयाझील, क्लार्क अवध तिराहा के पीछे सीडीआरआर होते हुए कैसरबाग जा सकेंगी।
-इसी तरह सीतापुर से कैसरबाग आने वाली बसें मड़ियांव, पुरनिया, डालीगंज, रेलवे क्रासिंग, पक्कापुल, शाहमीना, डालीगंज पुल, सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग जाएंगी।
इन रास्तों पर रहेगी रोक
-चौक-डालीगंज पुल की तरफ से आने वाले वाहन क्लार्क अवध तिराहे से सीधे सुभाष चौराहे होकर नहीं जा सकेंगे।
-डालीगंज पुल इक्का तांगा स्टैण्ड चौराहा से आने वाला यातायात गोमती नदी बंधा (झूलेलाल पार्क) होकर नदवा कॉलेज की ओर नही जा सकेंगे।
-टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा से मकबरा रोड की ओर से सामान्य यातायात परिवर्तन चौक की ओर नहीं जा सकेगा।
-निराला नगर की तरफ से आने वाला यातायात आईटी चौराहा से विश्वविद्यालय मार्ग होकर सुभाष चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे।
-कैसरबाग/सीडीआरआई, क्लार्क अवध तिराहा की ओर से सुभाष चौराहे की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।
-हजरतगंज चौराहा एवं परिवर्तन चौक से सुभाष चौराहा से हनुमान सेतु होकर आईटी चौराहा की तरफ रोक रहेगी।
-हनुमान सेतु/नदवा बन्धा तिराहे से नदवा बन्धा रोड झूलेलाल पार्क की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।
इन रास्तों का करें प्रयोग
-क्लार्क अवध तिराहा से चिरैया झील होकर जा सकेंगे।
-गोमती नदी पुल पारकर या सीधे उमराव सिंह धर्मशाला होकर, आईटी चौराहा होकर जा सकेंगे।
-कैसरबाग बस अड्डा या सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध होकर जा सकेंगे।
-आईटी चौराहा से बांये/दाहिने मुड़कर समथर पेट्रोल पम्प होते हुए निशातगंज/डालीगंज पुल होकर जा सकेंगे।
-क्लार्क अवध तिराहे से सीधे कृष्णा मेडिकल सेंटर होते हुए चिरैयाझील तिराहा की ओर जा सकेंगे।
-मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेन्ज, सीडीआरआई या चिरैयाझील से होकर जा सकेंगे।
-आईटी चौराहा होकर जा सकेंगे।
यह भी पढ़ेः 73वीं अखिल भारतीय कुश्ती क्लस्टर चैंपियनशिप, उत्तर प्रदेश पुलिस की दीपा ने जीता स्वर्ण